Bhopal :- बेतवा पुल की हालत है बेहाल, हादसा हो जाने के बाद चेतेगा प्रशासन !
- बेतवा पुल की हालत बेहद जर्जर
- प्रशासन कर रहे हैं हादसे का इंतज़ार
- भोपाल से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह पुल
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- भोपाल(Bhopal) से मंडीदीप (Mandideep) के बीच स्थित बेतवा पुल की हालत बेहद खराब है। उनकी हालत ऐसी है मानो लगता है पुल अब टूट जाएगा या तब टूट जाएगा। पर प्रशासन को कोई चेत नहीं है ऐसा लगता है जैसे मानो प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रही है जब कोई बड़ा हादसा होगा तभी उन्हें समझ में आएगा।
भोपाल से मंडीदीप के बीच स्थित इस पुल पर रोजाना करीब 35000 वाहन गुजरते होंगे लेकिन प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार इतनी बेखबर है कि उसे यह दिखाई नहीं दे रहा है कि पुल कितनी जर्जर अवस्था में है।
इसके ठीक बगल में ही नए पुल का निर्माण मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एमपीआरडीसी(MPRDC) कर रहा है नया पुल बनाने में वह इतने दिन हो गए हैं कि उन्हें यह नहीं दिखाई दे रहा है कि पुराने पुल की हालत कितनी जर्जर हो गई है।
नया पुल बनाने के लिए पुराने पुल के नीचे की मिट्टी खोद दी गई है जिम्मेदार लोग तर्क देते हैं कि स्टापर लगाकर पुल को वन-वे कर ट्रैफिक को गुजारा जा रहा है। यह पुल भोपाल से 25 किलोमीटर की दूरी पर है 3 माह से बेतवा(Betwa) पुल की स्थिति बेहद जर्जर है रोजाना हजारों गाड़ियां इस पुल से गुजर कर जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह पुल 35 साल पूर्व निर्माण कराया गया था। पुल बनाने का यह कार्य दिल्ली की सीडीएस(CDS) कंपनी को सौंपा गया है सीडीएस कंपनी के मैनेजर केएस धामी ने कहा की मिट्टी खोद दिए जाने से कोई जर्जर नहीं हुआ है हमने वहां मिट्टी भरवा दी है ऐसे में पुल के कमजोर होने का सवाल ही नहीं उठता।