अमित शाह बोले- भारत पर हमला हुआ तो घर में घुस कर मारेंगे, पर आर्थिक व्यवस्था पर ध्यान नहीं देंगे
- अमित शाह ने कोलकाता में एनएसजी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया
- उद्घाटन के साथ ही दूसरे देशों को चेतावनी भी दे डाली
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नये दफ्तर का उद्घाटन किया। और इस दौरान उनके तेवर अलग से ही नजर आ रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे वे पूरे विश्व का संचालन कर रहे हों और सबको धमकी देते हुए दिखाई दे रहे थे। गृह मंत्री ने ये भी कहा, हम दुनिया में शान्ति चाहते हैं। हमला करने वाला अपनी मौत तय कर के आते हैं। भारत पर हमला होगा तो वह घर में घुस कर मारेगा। पर इन्हे कौन समझाये जो शांति की बात करते हैं वो हमले या युद्ध की बातें नहीं करते, जरुरत के समय जो कदम उचित होता है वो कदम उठाते हैं पहले से पिटारा कोई नहीं पीटता। शाह ने कहा, 'पांच साल के अंदर NSG ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ती मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार सुनिश्चित रूप से करेगी।'
शाह ने कहा, 'आज मेरे लिए बहुत गौरव और हर्ष का विषय है कि NSG के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ति में हम आज एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। एक साथ ढेर सारी लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है।
उन्होंने ये भी कहा, 'NSG ने अपनी स्थापना से आज तक, अपने जवानों के सर्वोच्च बलिदान से न केवल सरकार बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। साथ ही भारतीय जनता का भरोसा भी जीता है। दुनिया के अन्य शक्तिशाली देश भी एनएसजी के मुरीद हैं।