New Delhi :- शाहीनबाग में धारा 144 लागू होने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकर्मी,पुलिस ने प्रदर्शन खत्म करने के लिए की गुज़ारिश

- शाहीनबाग में धारा 144 लागू
- पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील
- कालिंदी कुंज रोड सबसे ज़्यादा प्रभावित
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :– दिल्ली (Delhi)के शाहीनबाग(Shaheenbagh) में धारा 144 लागू कर दिया गया है जिसके बाद प्रदर्शनकर्मियों के बीच और भी ज्यादा आक्रोश भर गया है। प्रदर्शनकर्मी लगातार धारा 144 का विरोध कर रहे हैं।
जब से प्रदर्शन शुरू हुआ है दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला रास्ता जो कालिंदी कुंज से होकर गुजरता है वह पिछले दो महीने से बंद है जिसके बाद लगातार जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाई कोर्ट में रास्ता खोलने के लिए याचिका भी दायर की गई थी।
धारा 144 लागू होने के बाद से पुलिस लगातार प्रदर्शनकर्मियों से अपील कर रही है।
पर प्रदर्शनकर्मी समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से सिर्फ रास्ते ही नहीं प्रभावित है प्रदर्शन होने की वजह से कई शोरूम भी बंद हो गए हैं।
कालिंदी कुंज सबसे अधिक प्रभावित :-
कालिंदी कुंज रोड (Kalindi Kunj Road) पर स्थित करीब 200 दुकानें बंद हैं। कालिंदी कुंज रोड बंद होने की वजह से दूसरी सड़कों पर लगातार जाम बना रहता है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी बड़ी जाम से एक घंटे का सफर ढ़ाई घंटे में होता है।