सभी खबरें
गरीबो का दुख दर्द पीडा़ जो सुनता है समझता है,जिसे एहसास होता है वह गरीबो का मसीहा कहलाता हैं
द लोकनीति के लिए सैफी खान की विशेष जनउपयोगी रिपोर्ट :-
मैहर खबर: मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत झुकेही के समाजसेवी श्री राजेश परौहा जी एवं उनके सुपूत्र योगीराज परौहा विधानसभा क्षेत्र मैहर के सभी गाँवो में गरीबो को कंबल वितरण कर रहें है,सभी गरीब,वृद्ध,बुजुर्ग ग्रामीणो ने सराहना की।
कहा जाता है कि- “गरीबो का दुख दर्द पीडा़ जो सुनता है समझता है,जिसे एहसास होता है वह गरीबो का मसीहा कहलाता हैं।”
झुकेही के समाजसेवी राजेश परौहा जी(झल्ला महाराज) हर वर्ग हर क्षेत्र मे लोगो की व गरीबो की मदद व सहयोग करते है।