सभी खबरें

Jitu Patwari’ को बनाया जाएगा ‘PCC Chief’? अटकलें तेज़, ‘दिग्गी’ बोले, एक हफ्ते में होगा ऐलान!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति का मसला डेढ़ साल से अटका हैं। विधानसभा चुनाव (assembly election) में जीत दर्ज कर, एवं कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद नया पीसीसी चीफ नियुक्त करने की अटकलें और मांग उठ रही है। लेकिन अब तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि कौन इस पद को संभालेगा। बता दे कि इस रेस में कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आ जाता है तो कभी बाला बच्चन, कभी कांतिलाल भूरिया, तो कभी अरुण यादव, यहां तक की जीतू पटवारी के नाम पर भी अटकलें तेज़ रहीं हैं। मंत्री जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाने की मांग भी कई बार उठ चुकी हैं। हालंकि कांग्रेस एक नाम पर सहमति नहीं बना पाई हैं। यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के ऐलान में देरी हुई हैं। 

हालांकि बीजेपी (BJP) ने पिछले दिनों अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया हैं। जिसके बाद कांग्रेस पर पीसीसी चीफ (PCC Chief) की नियुक्ति का दबाव बढ़ गया हैं। इसी बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में नये पीसीसी चीफ की नियुक्ति के संकेत दे दिया हैं। 
कहा जा रहा है कि बीजेपी के नाम के ऐलान बाद अब कांग्रेस भी अपने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द करने वाली हैं। 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है कि एक हफ्ते में प्रदेश को नया कांग्रेस अध्यक्ष मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में पीसीसी अध्यक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा। उनके इस ऐलान के साथ ही पार्टी में सुगबुगाहट तेज़ हो गई हैं। फिलहाल ये पद अभी सीएम कमलनाथ (kamalnath) के पास ही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button