मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी कमलनाथ की सरकार

स्पोर्ट्स डेस्क : गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स मैं मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी कमलनाथ की सरकार। दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जिन खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीता है, उन्हें सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। जिसमें स्वर्ण पदक जीतने वाले को 1लाख ,सिल्वर पदक विजेता को 75हजार और कांस्य पदक विजेता को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। खेलो इंडिया गेम्स 2019 में 13वें स्थान पर था मध्य प्रदेश। गुवाहाटी में शुरू हुए खेलो इंडिया गेम्स में मध्य प्रदेश के 161 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। मप्र पिछले गेम्स में 13वें स्थान पर रहा था। इस बार उसका लक्ष्य टॉप-10 में आने का है। मप्र के 161 में से 113 खिलाड़ी अकादमियों के हैं। इनमें भी सबसे बड़ा दल शूटिंग का है। शूटिंग में सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी निशाना लगाएंगे। पदक की उम्मीद भी शूटिंग से सबसे ज्यादा है। इसके बाद बॉक्सिंग, आर्चरी और एथलेटिक्स में भी कोचों को भरोसा है कि उनके खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटेंगे।
राज्य सरकार की ओर से इस स्पर्धा में प्रदेश के –
गोल्ड पदक विजेता खिलाड़ी को 1 लाख रुपये की
सिल्वर पदक विजेता को 75 हज़ार रुपये की
कांस्य पदक विजेता को 50 हज़ार रुपये की
प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
2/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2020