सभी खबरें

CM Kamalnath ने इंदौर में किया ध्वजारोहण, कही ये 10 अहम बातें, जो आपके लिए जानना है ज़रूरी

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इंदौर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही सीएम कमलनाथ ने कई याजनाओं का ज़िक्र भी किया। सीएम ने कहा- मेरा मानना है कि काम करने वाले को बोलने की जरूरत नहीं होती है खुद उनका काम बोलता हैं। गणतंत्र दिवस पर गण और तंत्र मिलकर काम करें जनता और सरकारी अधिकारी अपने नजरिया बदलें यदि ऐसा होता है तो प्रदेश को रंगों से भर देंगे।

बता दे कि 18 साल बाद मध्यप्रदेश के सीएम ने भोपाल से बाहर 26 जनवरी को झंडा फहराया हैं। इससे पहले 2002 में तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह ने इंदौर में झंडा फहराया था। 

क्या कहा सीएम कमलनाथ ने जानें यहां 

  • मप्र में जल्द ही आवासहीनों के लिए योजना शुरू की जाएगी। 
  • ग्रामीण क्षेत्र में आवासहीनों लोगों के लिए 50 लाख मकान और शहरी क्षेत्र में मकान बनाकर किराए पर दिया जाएगा। 
  • जल्द ही राज्य में शिक्षा को बढ़ाने के लिए शिक्षाविदों को लेकर एक परिषद बनाई जाएगी। 
  • उच्च शिक्षा को डिग्री के बजाय रोजगार दिलाने वाला बनाने की तैयारी की जा रही हैं। 
  • आदिवासियों के लिए अनुष्ठान योजना लागू की गई हैं। 
  • जल्द ही विश्व आदिवासी दिवस को अवकाश घोषित किया जाएगा। 
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षण 13 फीसदी से बढ़ाकर 27% किया हैं। 
  • कर्मचारियों की परेशानियों को दूर करने के लिए कर्मचारी आयोग का स्थापना भी की गई हैं। 
  • मध्यप्रदेश में मिलावट को रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी हैं। 
  • कानून व्यवस्था की स्थिति मध्यप्रदेश में अच्छी है और पिछले 1 साल में प्रदेश में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button