सभी खबरें

Follow Up:- दुल्हन की गर्दन रेतने वाला निकला उसका एक्स बॉयफ्रेंड

Follow Up:- दुल्हन की गर्दन रेतने वाला निकला उसका एक्स बॉयफ्रेंड

 रतलाम :- पुलिस ने जैसा अंदेशा लगाया था मामला ठीक वैसा ही निकला दुल्हन की गला रेत ने वाला उसका ex-boyfriend था… मृतका का नाम सोनू यादव है..वह शाजापुर निवासी  थी  और वही पर सरस्वती स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी। आपको बता दें कि पहले पति से उसका छह साल पहले ही तलाक हो चुका था। रविवार को नागदा (उज्जैन) के एक युवक से दूसरा विवाह होने वाला था।जिसके लिए सोनू यादव पार्लर में तैयार होने गई थी… पर अभी वह दुल्हन बन ही पाती कि उसके Ex-Boyfriend ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी..

 हत्या के बाद अपराधी फरार है उसके साथी की खोजबीन कर उसे गिरफ्त में ले लिया गया है और हत्यारे की तलाश जारी है…

 क्या था पूरा मामला:- 

सुबह करीब 9.30 बजे एक युवक ने सोनू को मोबाइल पर कॉल किया। मेकअप कराने के कारण बहन रुचि ने कॉल अटैंड किया। कॉल करने वाले ने कहा कि सोनू से बात करा दो। सोनू ने बात की और कुछ पल बाद एक युवक पार्लर में घुसा चाकू से सोनू का गला रेतकर भाग निकला। जांच पड़ताल में पता चला कि वह दोनों का एक बॉयफ्रेंड था..करीब 3 साल पहले राम यादव के घर के पास एक रिश्तेदार के यहां सोनू यादव आई थी। यहीं पर दोनों की पहचान हुई और फिर बात बढ़ गई है।और दोनों का अफेयर चलने लगा था…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button