Budget 2020 Live:लाल रंग के बहीखाता के साथ संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2020 Live:लाल रंग के बहीखाता के साथ संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आज मोदी 2.O के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में यानि की 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बता दें कि संसद भवन में सुबह 10.15 बजे केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. साथ केंद्रीय बजट के पहले दिल्ली के सीएम यानि की अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए. बजट बताएगा कि बीजेपी को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है.
दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020