नर्मदा बचाओ आंदोलन के समर्थन में पत्रकारिता विवि के छात्रों ने निकाली रैली
भोपाल। नर्मदा भवन पर आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के छात्रों ने आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली । विवि के अलग-अलग विभागों से छात्र आंदोलन स्थल पर पहुँचे ।
गौरतलब है कि जेल रोड स्थित नर्मदा भवन पर प्रदेश के किसान, मजदूर और आदिवासी पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे है । आज नर्मदा बचाओ आंदोलन का छठवा दिन है । माखनलाल चतुर्वेदी विवि के छात्रों ने विवि से जेल रोड होते हुए आंदोलन स्थल तक रैली निकाली । आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने छात्रों से संवाद किया । उन्होंने आंदोलन को नई ऊर्जा देने के लिए छात्रों को प्रेरित भी किया । छात्रों के समर्थन का स्वागत करते हुए मेधा पाटकर ने कहा – “मैं चाहती हूँ कि आप सभी युवा डूब क्षेत्र में जाए और जाकर इस त्रासदी को समझे ।”
बता दें कि नर्मदा घाटी के लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है ।