मैहर एसडीओपी के सेवानिवृत होने एवं 10वीं कक्षा में सतना जिले की टाॅपर इल्मा इस्लाम अहमद को किया गया सम्मानित

सतना/मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – मैहर अनुविभागीय दंडाधिकारी सुरेश अग्रवाल के मुख्य अतिथि में एवं मैहर विकास मंच के अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में मां शारदा का प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल साल व मां शारदा की चुनरी भेटकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में सभी अधिकारी गणों ने अपने उदबोधन में व्यक्त करते हुए मैहर नगर की जनता एवं स्थानीय पत्रकार गणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि हमेशा मैहर के नागरिकों ने हर कार्य में हर संभव मदद की है।
सुरेश अग्रवाल एसडीएम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी के दौरान मुझे मैहर की जनता व जनप्रतिनिधि व पुलिस का अपार सहयोग मिला साथ ही सेवानिवृत्त फूल सिंह टेकाम ने कहा कि मेरी ज्वाइनिंग से लेकर वर्तमान सेवानिवृत्त तक कई बार मुझे सतना जिले के साथ में भी सेवा करने का मौका मिला साथ ही सेवानिवृत्त एसडीओ पुलिस हेमंत शर्मा ने कहा कि मुझे मैहर विकास मंच एवं वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश गुप्ता द्वारा कई बार सम्मानित किया गया और कई बार मुझे जो सम्मान का प्रतीक चिन्ह मिला वह गुप्ता की देन हैं।
साथ ही नवगन्तुक अधिकारी एसडीओ पुलिस रामखेलावन शुक्ला ने कहा कि मुझे सतना जिले में सेवा करने का मौका मिला और मां शारदा के चरणों की कृपा है की प्रभारी के रूप में ही मुझे मैहर एसडीओ पुलिस का कार्य देखने का मौका मिला हैं। मैं मैहर की जनता एवं नागरिकों जनप्रतिनिधियों और सभी से अपील करता हूं कि मुझे जो सम्मान मैहर विकास मंच ने दिया है मैं आभारी हूं और अपील करता हूं कि शहर के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें कोरोना जैसी महामारी बीमारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करें मास्क लगाकर चलें और 1 मीटर की दूरी बना कर रहे हम आपके सहयोग के लिए पुलिस सदैव तत्पर है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन राम प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन महासचिव कमलेश ताम्रकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर इस्लाम अहमद अंसारी, लेखराज सिंह, दीपक सोनी, बब्लू रजक, सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक तिवारी, सैयद सलाउद्दीन के साथ ही अन्य मैहर विकास मंच के पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।