कल्कि केकलां के घर आयी बड़ी ख़ुशी

New Delhi, Gautam : कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के लिए एक खुशखबरी आयी है। कल्कि ने एक नन्ही सी जान को जन्म दिया है। बता दें की कल्कि और हर्शबर्ग काफी दिनों से सुर्ख़ियों में हैं। कल्कि ने जबसे अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी दी है उनके बेबी बम्प के फोटो भी खूब वायरल हुए हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया और कइयों ने सराहा है।
शुरूआती दो महीनो में नहीं चला था पता
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कल्कि ने अपने प्री-मदरहुड (Pre-Motherhood) पर बात करते हुए एक लंबा पोस्ट किया था। जिस पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जुड़े उनके दोस्तों ने कल्कि की सराहना की थी। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि उनको शुरुआत के 2 महीने तक प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं चला था।
कल्कि कोचलिन ने साल 2015 में अपने पती डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक ले लिया था। जिसके बाद हर्शबर्ग के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि रिश्ते में आईं, दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं प्रेग्नेंसी के बाद से दोनों बच्चे को लेकर काफी उत्साहित थे।