सभी खबरें

कांग्रेस को क्षमता और काबिलियत की जरा भी कद्र नहीं:- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस को क्षमता और काबिलियत की कोई कदर नहीं:- ज्योतिरादित्य सिंधिया

 राजस्थान(Rajasthan) में भी सियासी घमासान और लगातार चालू हो गया है..  सचिन पायलट समेत 15 विधायक कांग्रेस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं, और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं.. कांग्रेस अब लगातार भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है.. 

 इसके बाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस को क्षमता और काबिलियत की कदर नहीं है. मेरे पूर्व साथी सचिन पायलट को देखकर मुझे अपार दुख हो रहा है राजस्थान सरकार ने उन पर केस कर दिया है, इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी को क्षमता और काबिलियत की जरा भी कदर नहीं है… 

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1282289304572575752?s=19

 बता दें कि इस वक्त #SachinPilot ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. 

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल(Kapil Sibbal) ने अपनी पार्टी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस तब जागेगी जब घोड़े अस्तबल चले जाएंगे… बता दें कि सचिन पायलट( Sachin Pilot )12 कांग्रेस विधायकों और पांच निर्दलीय विधायकों के साथ दिल्ली गए हुए हैं.. आज वह सोनिया गांधी से चर्चा करने वाले थे… 

 सोशल मीडिया पर लगातार यह बात कही जा रही है कि सचिन पायलट अब अगले सिंधिया होंगे.. 

 साथ ही सीएम गहलोत ने कहा है कि आज शाम तक सभी  विधायक जयपुर पहुंचे, रात 9:00 बजे सभी विधायकों के साथ सीएम चर्चा करेंगे.. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button