नाली की चीप हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, आधा दर्जन घायल

नाली की चीप हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, आधा दर्जन घायल
मझौली थाना अंतर्गत चांदनी चौक इंद्राना की घटना
मझौली
मझौली थाना अंतर्गत इंद्राना कस्बे में रविवार सुबह नाली से चीफ हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी से हमला कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इंद्राना चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि इंद्राना चांदनी चौक में सुबह करीब 8:30 बजे के लगभग सीताराम सेन (41) अपने घर के बाजू में स्थित नाली की सफाई करने के लिए चीप निकाल रहा था। इसी दौरान वहां इश्तियाक खान (40) और कहने लगा कि जीप चोरी करके घर ले जा रहे हो। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इश्तियाक खान ने सीताराम सेन को एक झापड़ मार दिया। इतने में सीताराम का छोटा भाई राधेश्याम (45) भतीजा ने नीरज सेन ( 21) आकाश से (18) आ गए और इश्तियाक पर लाठी से हमला किया लेकिन बीच बचाव करने उसका पुत्र मोहसिन खान (32) बीच में आ गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी और जमकर हाथ मुक्के चले। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 और 34 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।