साइकिल यात्रा के लिए भोपाल को रवाना हुए कुक्षी के यह लोग

- साइकिल यात्रा के लिए भोपाल को रवाना हुए कुक्षी के यह लोग
- कुक्षी व बाग नगर में पाटीदार का हुआ जगह जगह स्वागत
- विश्राम स्थल पर बैंक से ठगी गई पीड़ित विधवा महिला ने अपनी पीड़ा बताई,
- ठगे गए पीड़ितों का तांता लगा रहा
कुक्षी/बाग/मनीष आमले :– राजेंद्र सूरी बैंक के ठगे गए जमाकर्ताओं को सरकारी खजाने से शासन उनका जमा रुपया तत्काल प्रदान करे। इस मांग को लेकर सोमेश्वर पाटीदार ( सामाजिक कार्यकर्ता ) आज कुक्षी माँ गायत्री मंदिर से पूजन कर कुक्षी से भोपाल मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सायकल से रवाना हुए। माँ गायत्री मंदिर परिसर में रूपेश बड़जात्या , बंसीलाल बाडमेरा, नीरज गुप्ता, के.सी मिस्त्री, प्रितेश पांडे, आशीष पांडे, नितिन नामदेव, गुप्ता सर , अशोक गुप्ता, विक्की मंडलोई, घोटू भटोद्रा, विजय नातू व लोगो ने स्वागत किया । सिनेमा चौपाटी पर शांतिलाल धनगर, सहदेव पाटीदार व अन्य लोगो ने स्वागत किया, सभी ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी , स्वामीनारायण मंदिर पर गुरूजी ने पाटीदार को आशीर्वाद दे कर सायकल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । यात्रा के बीच रामपुरा में बाग के हिमांशु जैन, अखिलेश माहेश्वरी, पाटलिया घाटी पर कुक्षी के गौतम पांडे , बाग रंजीत हनुमान मंदिर पर कुक्षी के रवि जैन, ने आकर मिले व पाटीदार को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । बाग में प्रवेश पर रंजीत हनुमान , माँ बागेश्वरी मंदिर के दर्शन कर यह यात्रा माता दरवाजा पहुंची यहां पर राजपूत युवा संगठन ने अगवानी कर पाटीदार का स्वागत किया और राजेन्द्र सूरी बैंक के ठगे गयें सभी जमाकर्ताओं की व्यथा भी बताई । यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बाग के खतरनाक मोड़ स्थान पर पहुंची जहां जाफर खान, संदीप झवर, निरेश जैन, व अन्य लोगों ने पाटीदार का भावभीना स्वागत करा और उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । पूरे नगर में यात्रा मार्ग पर सोमेश्वर पाटीदार का भव्य स्वागत किया गया। नगर के विजय स्तंभ चौराहे पर आदिवासी युवा संगठन के नवीन गहलोत दर्शन मंडलोई के नेतृत्व में भावभीना स्वागत कर आदिवासी जमाकर्ताओं की भी व्यथा बताकर उनकी यात्रा की शुभकामना दी गई ।यह साइकिल यात्रा आज बाग में विश्राम करेगी। यात्रा प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर चलेगी यात्रा क्षेत्र में जहां-जहां बैंकों की शाखाएं रही,उन गाँवों मे पीड़ितों से व्यथा व जानकारी लेकर, मुख्यमंत्री के समक्ष जमाकर्ताओं की बात रखकर, समस्या हल करने की मांग करेगें । राजेंद्र सूरी सहकारी समिति में जमा कर्ताओं की धनराशि दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कर फिलहाल सरकारी खजाने से धनराशि प्रदान करने मांग भी की जाएगीं । इस मौके पर विश्राम स्थल पर ग्राम रायसिंह पूरा की पीड़ित विधवा महिला पार्वती बाई ने पाटीदार जी से रुआशी आवाज में अपनी पीड़ा बताई की किस तहत अपना पेट काट कर जमा की गई राशि नहीं मिलने से इस लॉकडाउन में परिवार भूखमरी की स्थिति में आ गया । विश्राम स्थल पर पाटीदार से मिलने राजेंद्र सूरी बैंक के ठगे गए जमाकर्ताओं का समस्या को लेकर तांता लगा रहा पीड़ितों ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाई ।