दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, "सुन नहीं रही सरकार"

गाजियाबाद। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है। किसान ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमे उसने आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले भी कई किसानों की दिल्ली बॉर्डर पर मौत हो चुकी है।
मृतक किसान का नाम कश्मीर सिंह लाडी है। कश्मीर सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले थे। शनिवार सुबह शौचालय में उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे लिखा है की 'किसान आखिर कब तक सर्दी में बैठे रहेंगे। सरकार सुन नहीं रही है। मैं इस उम्मीद में अपनी जान दे रहा हूं की शायद इस मुद्दे का कोई हल निकल जाए।' गाज़ियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में यह भी इच्छा जताई है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली बॉर्डर पर ही हो। जहाँ पर उनके बच्चे और पोते मौजूद हों। भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि कश्मीर सिंह के बच्चे और पोते भी दिल्ली में ही हैं और किसान आंदोलन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें की दिल्ली बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि कानून वापस लिए जाएँ।