"महाराज" को लेकर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा अब "एनकाउंटर" करना ज़रूरी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के विस्तार के बाद विभाग बंटवारे में हो रही देरी के साथ साथ उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। वहीं, इन सबके बीच बयानबाज़ी का दौर भी अपने चरम पर हैं। वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस लगातार हमलावर हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की मध्यप्रदेश में हुई एंट्री और एनकाउंटर के बाद से बवाल मचा हुआ हैं।
इसी बवाल के बीच मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने एक ट्वीट किया हैं। इस ट्वीट में उन्होंने विकास दुबे और उपचुनाव का जिक्र किया हैं। जिसके बाद से मध्यप्रदेश की सियासी हलचले तेज हो गई हैं।
उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए कहा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन है। उसका उपचुनाव में हम सबको मिलकर एनकाउंटर करना जरूरी हैं।