मध्यप्रदेश हॉर्स ट्रेडिंग : एक के बदले तीन विकेट लेगी कांग्रेस : सज्जन सिंह वर्मा

मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां इन दिनों तेज है। हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार बीजेपी पर लगातार हमलावर है तो वहीं बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है।इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि “हम एक के बदले 3 विकेट गिराएंगे”।
Sajjan Singh Verma, #MadhyaPradesh PWD minister & Congress leader: Hum 1 ke badle 3 wicket giraenge. (file pic) pic.twitter.com/o77Enr0xAe — ANI (@ANI) March 5, 2020 “>http:// Sajjan Singh Verma, #MadhyaPradesh PWD minister & Congress leader: Hum 1 ke badle 3 wicket giraenge. (file pic) pic.twitter.com/o77Enr0xAe — ANI (@ANI) March 5, 2020
मालूम हो कि गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री के आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इसके पहले बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी की ओर से इस्तीफा दिए जाने की भी खबर सामने आई थी। हालांकि उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है।
राज्यसभा चुनाव को लेकर सवाल करने पर दिग्गी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)दिल्ली से वापस भोपाल आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फरमान आया तो मैं वापस आ गया। जिसके बाद दिग्विजय सिंह से लगातार विधायकों को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं जिस पर दिग्गी ने कहा कि भाजपा ने 15 साल की काली कमाई की है और वह घोटालों से बचने के लिए कांग्रेस के विधायकों को खरीदना चाहती हैं। उनके इस छटपटाहट का मतलब साफ तौर पर समझ में आ रहा है।जब राज्यसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह से प्रश्न पूछे गए तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप लोगों से पूछ कर मैं कुछ भी क्यों करूंगा यह सारे निर्णय हाईकमान तय करती है।