बाढ़ की चपेट में मप्र के 20 जिले, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से मांगी 500 करोड़ की मदद
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां वो दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में आई बाढ़ को लेकर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की भी अपील की।
दरअसल मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर बना हुआ हैं। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी को देखते हुए सिंधिया ने केंद्र सरकार से 500 करोड़ की मदद मांगी हैं। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के सभी 20 प्रभावित ज़िलों का दौरा करेंगे। साथ ही केंद्र से तत्काल राहत के तौर पर 500 करोड़ रूपये देने की भी मांग की। बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ये जैन समाज के क्षमा याचना कार्यक्रम से बोल रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा देश में बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को बिना राजनीति के इस राशि को जारी करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को भोपाल में सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर बाढ़ पर चर्चा भी करेंगे।