RAISEN-प्रदेश में जारी है दबंगों की दबंगई, गुंडई पर उतरा सरपंच, सरेआम पत्रकारों को पीटा
प्रदेश में सरे आम पीटे जा रहे पत्रकार
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट
- गांव के सरपंच नें दिखाई दबंगई ,सारे आम पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी
मामला सुल्तानपुर(SULTANPUR) थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतनगर भीमपुर कंजई में सरपंच द्वारा पत्रकारों पर हमला किया गया।
सरकार(GOVERMENT) भर रही सुरक्षा का दंभ ,जमीनी हकीकत पर जीरो
जहाँ प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कई नियम कानून बना रही है वहीं पत्रकार जब जमीनी हकीकत जाननें जब ग्राउंण्ड पर उतरता है तो दंबंगों के द्वारा उन पर हमले किए जाते हैं। ग्रामीण अंचलों में कबरेज़ के दौरान पत्रकारो पर हमले जारी है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उठाये जा रहे कदमो पर प्रश्न उठना लाजमी है।
गांव का मुखिया उतर आया दबंगई पर
मामला बीमपुर कंजई के ग्राम अजीत नगर का है जहाँ पर हो रहे घटिया सी सी रोड निर्माण का जब पत्रकारों ने जायजा लिया तो कवरेज करने गए लोकनीति, स्टार समाचार, और अनादि न्यूज़ के पत्रकारों पर गांव के सरपंच द्वारा हमले की कोशिश की गई। मौके पर उपास्थित लोगो ने बचाव किया। पत्रकारों को चोटे भी आई हैं।
पुलिस(POLICE) को दी गई सूचना
फिलहाल पुलिस के संज्ञान में यह मामला दे दिया गया है, और जल्द ही इस पर कार्रवाई करनें की माग की गई है।