MP Horse Trading : पूर्व मुख्यमंत्री ने दी सीएम कमलनाथ को बधाई, कहा यही आपकी शक्ति है की …….
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा हैं। बीते तीन-चार दिनों में लगातार प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। हॉर्स ट्रेडिंग का मामला प्रदेश में तूल पकड़ा हुआ हैं। इन सबके बीच कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित हैं। बता दे कि इस सियासी ड्रामे में अब तक कई दिग्गज मंत्री, नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। जहां इस मामले में सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी पर हमला बोल रहीं है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने ऊपर लग रहे आरोपों का ज़ोरदार पलटवार भी कर रही हैं।
इसी बीच सीएम कमलनाथ ने प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की मशहूर कविता को ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की – वृक्ष हों भले खड़े, हों घने हों बड़े, एक पत्र छाँह भी, माँग मत, माँग मत, माँग मत, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ। तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
वहीं, सीएम कमलनाथ के ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दिग्विजय ने सीएम कमलनाथ के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा की – बधाई कमलनाथ जी। यही आपकी शक्ति है, हिम्मत के साथ हर भाजपा की साज़िश का मुक़ाबला हम करेंगे। हम सब मप्र में जनता के २०१८ के विधान सभा के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होने देंगे।