खराब सेहत के कारण जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा , बोले- नहीं चाहता कि सेहत का असर काम पर पड़े
जापान (Japan)के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (PM Shinzo Abe) ने इस्तीफा दे दिया है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार,अब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत के कारण से इस्तीफा दे दिया है। अब मिली जानकारी के अनुसार, शिंजो आबे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय शिंजो आबे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है। अब बताया ये जा रहा है कि आबे अपनी पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं।और इसके अलावा, प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी अस्पताल ले गए थे, मगर हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।
आब आबे ने बताया कि मैं अपनी इस बीमारी के लिए एक नया ट्रीटमेंट करा रहा हूं, जिसमें नियमित रूप से जांच और देखरेख की जरूरत है। मैं अपने ट्रीटमेंट के समय अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाऊंगा।
आबे ने कहा, जब मैं विश्वास के साथ लोगों से मिले जनादेश को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं, तो मैंने अब फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अब कहा ये जा रहा है कि आबे तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती। बता दें कि पीएम पद के लिए चुनाव पार्टी के सांसदों और सदस्यों के बीच ही होने की संभावना है।शिंजो आबे अभी 65 साल के हैं और बतौर प्रधानमंत्री 7 साल 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। यानी वे 2803 दिन से पद पर बने हुए हैं।