22 मार्च को आप नही बन पाएंगे रेल यात्री, लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें तक होंगी रद्द
22 मार्च को आप नही बन पाएंगे रेल यात्री, लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें तक होंगी रद्द
हाल ही में देश के पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ज़िक्र किया था जिसके मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले यात्री ट्रेनों को लेकर सभी ज़ोनल रेलवे को दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत रेलवे ने सबअर्बन, पैसेंजर, मेल/एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई रेलवे की सबअर्बन सेवा को रविवार यानी 22 मार्च के दिन सीमित करने को कहा गया है. कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी इसका आंकलन ज़ोनल रेलवे को करना होगा. सभी पैसेंजर ट्रेनें 21 मार्च की आधी रात से लेकर 22 मार्च की रात 10 बजे तक के लिए बंद रहेंगी. लेकिन 21 मार्च की आधी रात से पहले यात्रा शुरू करने वाली ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी करेंगी. 22 मार्च को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे के बीच चलने वाली लंबी दूरी की सभी मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द रहेंगी लेकिन इससे पहले और बाद में जिन ट्रेनों का वक़्त है वो अपने समय पर ही चलेंगी. रेलवे के इस फ़ैसले के कारण तक़रीबन 2,400 पैसेंजर ट्रेनों और 1300 लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर असर पड़ेगा.