धार : जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी कर रहे सहयोग
गंधवानी, Dhar
महामारी के इस दौर में लोगो के जीवन की रक्षा कैसे हो, आमजन अपने आप को बीमारी से कैसे सुरक्षित रखे इसलिये शासन द्वारा लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंन,मॉस्क पहनने का पालन अनिवार्य किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों से पैसा निकालने की होड़ सी लगी हुई है। सैकड़ो ग्रामीण जन भूखे प्यासे सुबह से ही तपती दोपहर तक बैंक की चौखट के सामने धक्का मुक्की करते दिखाई पड़ रहे थे। इसके लिये अब जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता मोर्चा सम्भालने के लिये प्रसाशन के सहयोग में खड़े हो चुके है।
म.प्र. जनअभियान परिषद गंधवानी के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल ने बताया कि क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को कोरोना वारियर्स बनाकर जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकर्ताओ को आमजन में सोशल डिस्टेंसिंन का पालन,मॉस्क लगाने के साथ ही बुजुर्ग व्यक्तियों की मदद करने के लिये गंधवानी की एसबीआई ,बीओआई,नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक,सभी कियोस्क शाखाओं के सामने सोशल डिस्टेंसिंन बनाने में मदद की जा रही है। लोगो से मॉस्क या गमछा बाँधने के साथ ही लाईनों में लगे बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष सहयोग किया जा रहा है। इस कार्य में कोरोना वारियर्स के रूप में राकेश मोटसरा,भारत डोडवे,दिनेश मुवेल,मनीष आमले,राजेश गेहलोद,अनिल चौहान,राजू मोर्य,बच्चनसिंह सोलंकी,रणछोड़ मुवेल,कृष्णा राठौड़,विपिन डाबी ऐसे ग्यारह वॉलिंटियर्स बनाकर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेवाऐ दे रहे है।
लोकनीति के लिए मनीष आमले