सभी खबरें

अंजड़:- पेट्रोल, डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ ब्लाक कांग्रेसजनों ने मनाया विरोध दिवस

अंजड़:- पेट्रोल, डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ ब्लाक कांग्रेसजनों ने मनाया विरोध दिवस

अंजड/ हेमंत नागजीरिया- पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस विरोध- प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन पर ब्लाक स्तर पर निर्देशन पर ब्लाक स्तर पर आमजन के खिलाफ इस कदम का विरोध किया। इसके साथ ही किसानों के समर्थन और तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 19 दिसंबर को विरोध दिवस मनाया गया।शनिवार  कांग्रेसजनों उपवास भी रखा। अंजड नगर परिषद के समक्ष दिये धरने पर बैठे
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव धनगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपवास रखकर किसानों को काले कानूनों के विरोध में रोष प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्री भागीरथ वांखला को सौंपा गया है।  

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि प्रदेश की मंडियों में किसानों को समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है। आखिर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून में देने में क्या आपत्ति है। साथ ही पेट्रोल, डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, वह कोरोनाकाल में आम आदमी को आर्थिक तौर पर प्रभावित कर रही है। लोगों के काम-धंधे कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुए हैं।

 

ऐसी सूरत में जब उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दी जानी चाहिए तब सरकार उनके ऊपर महंगाई का बोझ लाद रही है।इसी के चलते आमजनों के लिए विरोधी सरकार के इन कदमों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया  गया है, दोपहर 1 बजे तक चले इस प्रदर्शन में युवाओं सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव धनगर, ओमदादा शर्मा, पार्षद कार्तिकेय चौहान, साधुराम वर्मा, संजय परमार, के.पी. चौधरी, देवेन्द्र पाटीदार व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button