जबलपुर :देखें video कैसे ट्रैन बनी हवाला का जरिया, नोट के बाद RPF ने पकड़ी युवक से 22 किलो चाँदी

जबलपुर :देखें video कैसे ट्रैन बनी हवाला का जरिया, नोट के बाद RPF ने पकड़ी युवक से 22 किलो चाँदी
- RPF की बड़ी कार्रवाई हवाला के नोटों के बाद युवक के बैग से मिली 22 किलो चांदी
- आरपीएफ ने की चांदी बरामद, युवक हुआ गिरफ़्तार
- मुख्य रेल्वे स्टेशन से आरपीएफ ने 22 किलो चांदी की बरामद,
- मुम्बई-हावड़ा ट्रेन से जबलपुर आया था युवक सुशील कुमार,
- जप्त की गई चांदी के सुशील नही बता पाया दस्तावेज,
- 22 किलो चांदी की कीमत करीब 9 लाख रु,
देखें video –https://fb.watch/2tJlKtt_Sv/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
RPF की बड़ी कार्रवाई हवाला के नोटों के बाद युवक के बैग से मिली 22 किलो चांदी
जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर नगदी के बाद अब आरपीएफ की टीम ने चाँदी बरामद की है,बताया जा रहा है यह चांदी मुम्बई-हावड़ा ट्रेन से एक यात्री जबलपुर लेकर आया था,संदिग्ध हालात में युवक के पास रखा बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास 22 किलो चांदी मिली जिसकी कीमत करीब 14 लाख थी हालांकि युवक के पास बिल था पर वह 9 लाख का।
सूचना मिलने पर युवक की आरपीएफ ने ली तलाशी…..
दर्शल आरपीएफ को सूचना मिली की एक युवक मुम्बई से चांदी लेकर आ रहा है जिसके बाद प्लेटफार्म में तैनात हुई आरपीएफ ने युवक को जब रोककर उसका नाम पूछा तो वह हड़बड़ा गया,आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 22 किलो चांदी रखी हुई थी। युवक ने आरपीएफ को जो बिल दिखाया वह नौ लाख का था जबकि चांदी की कीमत करीब 14 लाख आंकी गई, पकड़ा गया व्यक्ति काफी देर तक आरपीएफ को गुमराह करता रहा और अपना नाम भी बार-बार बदल रहा था,इसके अलावा जबलपुर में वह किस व्यापारी को यह चांदी देने आया था वह यह भी नहीं बता पाया।
रेल मार्ग बन गया है अब हवाला का जरिया….
जबलपुर आरपीएफ ने बीते 1 माह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्यवाही की है माना जा रहा है कि यह जेवर आज भी हवाला से संबंधित है आरपीएफ ने इससे पहले एक महिला से 50 लाख रु तो वही एक युवक से 25 लाख रुपए बरामद किए थे उन रूपों का भी हिसाब नहीं मिल पाया था फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है।