जबलपुर : देखें video सफेदपोश भू माफिया पर फिर चला प्रशासन का बुल्डोजर, करोड़ों की जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा
जबलपुर : देखें video सफेदपोश भू माफिया पर फिर चला प्रशासन का बुल्डोजर, करोड़ों की जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा
- जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
- सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी जिसके विरूद्ध बलात्कार एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के दर्ज हैं प्रकरण
- 15 करोड़ रूपये कीमती 2 एकड़ 10 डिसमिल शासकीय भूमि पर कर रखा था कब्जा
- 10 लाख रूपये की लागत से एक कमरा एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था को तुड़वाते हुये करवाया गया कब्जा मुक्त
देखें video – https://fb.watch/2tMsb2T6_X/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
मप्र शासन द्वारा भू-माफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये थे। पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
लाखों रूपये से करवा लिया था पक्का निर्माण
शुक्रवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना अधारताल के सामने रहने वाले दीन मोहम्मद उर्फ डी.एन. मंसूरी के द्वारा महाराजपुर मैत्री नगर में शासकीय स्कूल के पास स्थित 2 एकड़, 10 डिसमिल शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर लगभग 10 लाख रूपये की लागत से एक कमरे का निमार्ण एवं बाउड्रीवाल बनाकर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहा था को को तुड़वाते हुये कब्जा मुक्त कराया।
कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
उल्लेखनीय है कि भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी निवासी अधारताल के विरूद्ध थाना अधारताल में 4 अपराध जिसमे से 2 बलात्कार एवं 1 धोखाधडी तथा 1 मारपीट का पंजीबद्ध है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी, सहायक आयुक्त नगर निगम वेद प्रकाश, नायब तहसीलदार सुश्री सुषमा धुर्वे, पटवारी सुनील विश्वकर्मा, थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, थाना बल के साथ एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।