जबलपुर : देखें video एक्सपायर हो चुके पान मसाले में घर में मशीन से डाली जा रही थी नई डेट, बाजार में बेचने की थी तैयारी

जबलपुर : देखें video एक्सपायर हो चुके पान मसाले में घर में मशीन से डाली जा रही थी नई डेट, बाजार में बेचने की थी तैयारी
- पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मारा घर में छापा
- पुराने लाइसेंस पर चल रहा था अवैध काम
- घर से प्रशासन ने जप्त किया चटनी और तमाखू के साथ नई पैकेजिंग करने वाली मशीन
- आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
देखें video –https://fb.watch/2tOEH1cXpU/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
यदि आप पान मसाला और तंबाकू खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए क्योंकि पुराने और एक्सपायर हो चुकी तमाखू और चटनी आप पान में खा रहे हैं। जबलपुर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक घर में छापा मारकर पुरानी और एक्सपायर हो चुकी चटनी और तंबाकू की रीपैकेजिंग करने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। आरोपी घर के अंदर तंबाकू की एक्सपायरी डेट को बदलकर उसे नई डिब्बों में पैक कर देता था। जिसको बाजार में बेचकर उसने बड़ा मुनाफा कमाया। फिलहाल पुलिस ने घर से भारी मात्रा में पुरानी तमाखू और चटनी के अलावा उसे पैकिंग करने वाली मशीन जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घर में चला रहा था अवैध फैक्टरी
गुरूवार को सूचना मिली कि थाना गोहलपुर अंतर्गत चारखम्बा में हनीफिया मस्जिद के पीछे मोह. नईम अपने घर में एक्सपायर डेट की तम्बाखू को फिर से पैक कर नई तिथि अंकित कर बाजार में बेचने का काम करता है जो घर में अत्याधिक मात्रा में एक्सपायर तम्बाखू का भण्डारण किये हुये हैं एवं एक्सपायर तम्बाखू आमजन को बाजार के माध्यम से बेचकर धोखाधड़ी कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है । सूचना पर बताये हुये स्थान पर एसडीएम आशीष पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम द्वारा पुलिस बल एवं खाद्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दबिश देते हुये मोह. नईम के घर की तलाशी ली गयी, घर के निचली मंजिल के बाहरी कमरे में रत्ना छाप तम्बाखू के खाली एवं भरे हुये सील पैक डिब्बे एवं डिब्बे पैक करने की मशीन लगी हुयी मिली, मकान कीे दूसरी मंजिल के कमरे में पान में उपयोग की जाने वाली चटनी के डिब्बे बिना निर्माण तिथि, एक्सपायर तिथि एवं बिना मूल्य की, चटनी पैक करने की मशीन एवं खाली प्लास्टिक की शीशी मिली मकान के तीसरी मंजिल के कमरे के अंदर व्ही 1, केपी ब्लेक लेवल तम्बाखू के पैकेट जिनमें कुछ एक्सपायर तिथि के भी थे मिले एवं कमरे के अंदर एक्सपायर तिथि के पैकैटों की फटी हुयी खाली पन्नियां, नई व्ही 1 कम्पनी की खाली प्रिन्टेड पन्नियां पैकिंग करने की मशीन, रबड़ स्टाम्प की कुल 13 नग सील जिसमें अंगे्रजी में बेस्ट बिफोर 4 मंथ लिखा है ।
पुराने लाइसेंस पर चल रहा था अवैध काम
एक एडजैस्ट करने वाली दिनाॅक, माह एवं वर्ष की सील मिली तथा मकान के चैथी मंजिल के कमरे के अंदर व्ही 1, के.पी. ब्लैक कम्पनी के तम्बाकू के पैकिट मिले, जिनके सम्बंध में मोह. नईम उम्र 45 वर्ष निवासी हुसैनिया के पास आजाद नगर चार खम्बा गोहलपुर से पूछताछ की गयी जिसने एक्सपायर तिथि की तम्बाकू को क्रय कर नयी पैकिंग मे भरकर बाजार मे विक्रय करना तथा पान मे उपयोग होने वाली चटनी का घर मे निमार्ण कर प्लास्टिक की डिब्बयो मे पैक कर बाजार मे विक्रय करना बताया, जिससे चटनी के निमार्ण के लायसेंस के बारे मे पूछताछ की गयी तो पान मसाला विक्रय करने का लायसेस दिखाया जो दिनाॅक 31 दिसंबर 2020 तक वैध था ।
भारी मात्रा में अवैध सामग्री जप्त
नईम के पास चटनी निमार्ण एवं एक्सपायर टेट की तम्बाकू पैकिंग का कोई लायसेंस नहीं होना पाया जाने पर रत्ना छाप तम्बाकू की सील बंद डिब्बियाॅ, खाली डिब्बियाॅ, डिब्बियाॅ पैक करने की मशीन, दिलबाग चटनी की भरी शशी, गुलाब गुलबहार चटनी की भरी डिब्बी, तम्बूल गोल्ड चटनी की डिब्बियाॅ , पारदर्शी रंग की खाली डिब्बियाॅ, चटनी भरने की मशीन, व्ही वन तम्बाकू, के.पी. ब्लैक लेबल तम्बाकू जिसमे से कुछ एक्सपायरी तिथी एवं कुछ वेैध तिथि की थी तथा एक्सपायरी तिथि भी फटी खाली पन्नियाॅ नई व्ही. वन कम्पनी की पन्नियाॅ, पैंकिंग करने की इलेक्ट्रानिक मशीन, सफेद रंग का गुलाबरी लिखा हुआ टेप का बंडल, 13 नग रबर स्टाम्प सील, एक एडजस्ट करने वाली दिनाॅक, माह एवं वर्ष की सील, व्ही. वन एवं के.पी. ब्लैक कम्पनी के तम्बाकू के जप्त करते हुये आरोपी मोह0 नईम के विरूद्ध थाना गोहलपुर में अपराध क्रमंाक 864/2020 धारा 420, 465, 467,468, 472, 328, 336, 273 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर मोह0 नईम को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।