Jabalpur : इन सरकारी व निजी संस्थानों को कार्य शुरू करने की दी गई अनुमति, शर्तो का करना होगा पालन
मध्यप्रदेश/जबलपुर – लॉक डाउन के बीच कई सरकारी व निजी संस्थानों को कार्य प्रारंभ करन की अनुमति दी गई हैं। ये अनुमति कलेक्टर कार्यालय से दी गई हैं। लेकिन इस दौरान कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
संस्थानों में नियमों का कड़ाई से पालन करने की शर्त के साथ ही काम किया जायगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय खरपतवार अनुसंधान केंद्र अधारताल सहित पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पूर्व में प्रारंभ हो चुके कार्यों को पूरा करने की अनुमति दी हैं। इस प्रकार पीडब्ल्यूडी के ब्रिज विभाग के कार्यों को भी प्रारंभ करने को कहा हैं। इसके लिए भी अनुमति जारी की हैं।
इधर सामग्री की जरूरत :
विभागों को निर्माण कार्य करने की अनुमति तो मिल गई थी पर उनके सामने निर्माण सामग्री का संकट भी देखने को मिला। इन बात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने कुछ क्षेत्रों के क्रेशर, रेत खदानों, सामग्री बिक्री वाली कंपनियों को भी अनुमति देने का मन बनाया हैं। जिससे अधूरे कार्य पूरे किए जा सकें।