ये वो नेता है जिन्हें सिंधिया जी की "चौखट पर नाक रगडते" देखा है, सिंधिया समर्थक का कांग्रेस विधायक पर बड़ा हमला
मध्यप्रदेश/मुरैना – कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में जाने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। यहां तक कि उनके खिलाफ जमकर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया हैं। हालही में पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया था।
पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह के बयान के बाद अब सिंधिया समर्थक ओर मुरैना जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव ने उनके इस बयान का जोरदार पलटवार किया हैं।
मनोज पाल ने कहा कि सत्ता की मलाई खा रहे ये नेता सत्ता चले जाने से अपना आपा खो बैठे हैं सिंधिया जी के बारे में इनके बयान सूरज के ऊपर थूकने जैसा हैं।
मनोज पाल ने आगे कहा कि ये वो नेता है जिन्हे सिंधिया जी की चौखट पर नाक रगडते देखा हैं। लाखन सिंह खुद कितना बड़ा गद्दार है ये सब जानते हैं। लाखन सिंह ने बीएसपी, दलितों से ही नहीं दिग्विजय सिंह और सिंधिया जी से भी गद्दारी की हैं।
उन्होंने कहा कि लाखन सिंह को सिंधिया जी के यहां गुलामी करते देखा गया हैं। बाद में मंत्री बनते ही सत्ता की मलाई के चक्कर मे सिंधिया जी से भी गद्दारी कर कमलनाथ जी के साथ हो गया। आगे किस किस से गद्दारी करेगा पता नहीं।
गौरतलब है कि लाखन सिंह ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा था कि सिंधिया जी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के यहाँ कितने भी चक्कर लगा ले, उन्हें बीजेपी में झटके पे झटके लगेंगे
उन्होंने कहा था कि सबको दिख रहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है मंत्रिमंडल में ना तो ग्वालियर को तरजीह दी गई है और ना सिंधिया जी को। इससे समझ में आता है कि भाजपा में उनका कितना कद है और कितना वजन हैं।