सभी खबरें

जबलपुर : लाखों की ठगी करने वाले भाजपा नेता ने कैंट थाने में किया सरेंडर, दिग्गजों के साथ है खासमखास संबध

मध्यप्रदेश/जबलपुर : बीते तीन साल से फरार चल रहा भाजपा जनपद सदस्य राहुल शिवहरे ने बुधवार को जबलपुर के कैंट थाने में जाकर अपने आपको सरेंडर किया हैं। आरोपी बीते 2018 से फरार चल रहा है था। जिसके चलते उस पर 6 हजार रु का ईनाम घोषित किया गया था।

बता दे कि भाजपा नेता राहुल शिवहरे ने अपनी नेतागिरी की दम पर अपने ही मामा के बेटे को शिकार बनाया। राहुल ने जबलपुर निवासी पिंटू चौकसे को रेत खनन में पार्टनर बनाकर उससे 32 लाख रु ठग लिए। आरोपी ने पिंटू चौकसे को सिवनी केवलारी में स्थित रेत खदान में 45% का पार्टनर बनने का लालच देकर उनसे 32 लाख रु ले लिए। जबकि राहुल का उस खदान में 37% का हिस्सा था। पिंटू चौकसे की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने राहुल पर 2018 में धारा 420,67,68,71 के तहत मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार की रात स्वयं आरोपी राहुल ने कैंट थाने में अपने आपको सरेंडर कर दिया।

अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि आखिर कौन-कौन शामिल है उसके साथ इस फर्जीवाड़े में। 

बताया जा रहा है कि कई लोगो के साथ लाखों रु की ठगी करने के मामले में भाजपा नेता राहुल शिवहरे बीते तीन साल से फरार चल रहा था। सिवनी जिले के कई थानों सहित जबलपुर के कैंट और गोरखपुर थाने में अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी राहुल शिवहरे ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। जिसे की खारिज कर दी गई थी।

बता दे कि राहुल शिवहरे है जो कि वर्तमान में सिवनी जिले से भाजपा जनपद सदस्य हैं। आरोपी के कई दिग्गज भाजपा नेताओ से खासमखास संबध भी हैं। साथ ही वह धूमा से जनपद सदस्य भी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button