इराक में हिंसक विरोध प्रदर्शन में अब तक 60 लोगों की मौत, जानिए क्या है मामला ?

इराक में भयानक खूनखराबे का माहौल
हिंसक विरोध प्रदर्शन में अब तक 60 की मौत, 1600 से अधिक घायल
हाल ही में इराक में भयानक खूनखराबे का माहौल बन गया है | जहां बेरोजगारी, सरकारी भ्रष्टाचार और बुनियादी सेवाओं की कमी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं | वहीं, इराक में काफी हिंसा भी दर्शायी जा रही है | इराक में हिंसक विरोध प्रदर्शन में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो चुकी है, जबकि 1600 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है |
इराक की राजधानी बगदाद में हालत बेहद खराब बताई जा रही है | यहां पर एक अस्पताल में केवल एक ही दिन में 18 लोगों की मृत्यु घोषित कर दी गई है | विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा कई प्रांतीय सरकारी भवनों और प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर हमला किया गया है और आग के हवाले कर दिया गया है | वहीं, इराक के फायरब्रांड मौलाना मक्तदा सद्र द्वारा सरकार का इस्तीफे की मांग उठाई गई है |
वहीं, विरोध जताते हुए रक्षा मंत्री नजह अल-शम्मारी द्वारा बुधवार को एक बयान में कहा गया था कि उन्होंने राज्य की संप्रभुता को बनाए रखने और इराक में सक्रिय सभी विदेशी दूतावासों व राजनयिक मिशनों की रक्षा के तहत इराकी सशस्त्र बलों के लिए 'अलर्ट' की स्थिति बढ़ाने का फैसला लिया है |
गौरतलव है कि इराक की अर्थव्यवस्था इस साल की शुरुआत से ही गड़बड़ाई हुई है, इसी वजह से विरोधी पार्टियां, कई संगठन और आम लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं |