सभी खबरें

Big Breaking न्यूज़ : Facebook पर धर्म विवादित पोस्ट पड़ा अधिकारी को भारी ,Collector ने किया सस्पेंड  

Big Breaking न्यूज़ : Facebook पर धर्म विवादित पोस्ट पड़ा अधिकारी को भारी ,Collector ने किया सस्पेंड  

 

,नप गई शिवपुर तहसीलदार अमिता सिंह तोमर जो कभी KBC के शो में आयी थी नज़र। …… 

 

कौन है अमिता सिंह तोमर  ??

 

 

  • फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति(KBC) से सुर्खियों में आई मध्यप्रदेश की तहसीलदार अमिता सिंह तोमर प्रशासनिक अधिकारी कम सोशल मीडिया पर एक नेता ज्यादा नजर आती है।
  • बीते रोज नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्होंने एक भड़काऊ कमेंट कर दिया। मामला तूल पकड़ गया है।
  • कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को नोटिस थमा दिया है। कलेक्टर का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ धारा 144 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। जवाब देने के लिए कलेक्टर ने उन्हें 24 घंटे का समय दिया है।

 

धर्म विशेष के लोगों पर किए गए कमेंट को लेकर महिला तहसीलदार विवादों में घिर गई

 

फेसबुक(facebook) पर धर्म विशेष के लोगों पर किए गए कमेंट को लेकर महिला तहसीलदार विवादों में घिर गई हैं विवादित कमेंट करना तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को इतना भारी पड़ सकता है की शायद उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा क्योंकि अब उसी विवाद के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है

दरअसल संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार अमिता सिंह को कारण बताओ नोटिस थमा दिया था इससे पहले भी कई पोस्ट को लेकर अमिता सिंह विवादों में रह चुकी हैं

उन्होंने 'चाटुकारिता भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा'  की सेवा शीर्षक से फेसबुक पर एक पोस्ट कर देशभर के नायब तहसीलदार को भ्रष्ट और चाटुकार बता दिया था साथ ही उन्होंने अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में सरकारी तंत्र को भी सड़ा गला हुआ बताया था

उन्होंने लिखा था कि अब प्रशासनिक कार्यों में भ्रष्टाचार व चाटुकारिता की ट्रेनिंग दी जाती है दर्शन के बीच 21 दिसंबर को संविधान को लेकर भोपाल के सैयद कासिम अली ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली थी कि सही कहा था बाबा साहब ने संविधान कैसा भी हो चलाने वाले सही होंगे तो संविधान अच्छा साबित होगा अगर चलाने वाले बुरे होंगे तो अंततः बुरा साबित होगा

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने विचार के लोगों के लिए अभद्र कमेंट करने तक जा पहुंचा दिए कलेक्टर ने 24 घंटे में मंगलवार की दोपहर तक जवाब मांगा था  इस मामले में ताजा अपडेट कलेक्टर ने तहसीलदार मैडम साहिबा को सस्पेंड कर दिया है और भोपाल अटैच कर दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button