महंगाई की मार, खान-पान के साथ साधारण सर्फ-साबुन के दाम भी 7वें आसमान पर, यहां डालें सबकी कीमतों पर एक नज़र
भोपाल : देश सहित प्रदेश में इस समय महंगाई अपने चरम पर है। सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल, गैस और सीएनजी के दामों में ही इज़ाफ़ा नहीं हो रहा है, बल्कि तेल से लेकर आटा, दाल, चावल के साथ साथ सर्फ और साबुन, हैंडवॉश, टूथपेस्ट आदि की कीमतें भी आसमान छू रहीं है।
किराना और कॉस्मेटिक व्यापारी बताते है की सब चीज़ो के दाम इस समय बहुत ज़यादा है, कई ग्राहक तो इनके दाम सुनकर ही लौट जाते है। किराना व्यापारी के मुताबिक, खाद्य तेलों के दाम भी 20 से 70 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। सनफ्लॉवर तेल 140 रुपए लीटर से बढ़कर 210 रुपए लीटर मिल रहा है। जनवरी में 30 रुपए किलो मिलने वाला आटा 36 रुपए किलो पहुंच गया है। जबकि, 50 ग्राम हींग की डिब्बी 220 से बढ़कर 320 तक पहुंच गई है।
ऐसे ही कपड़े धोने का सामान्य सर्फ 42 रुपए किलो से बढ़कर 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। 500 ग्राम का जो टूथपेस्ट पहले 180 रुपए का था, उसकी नई कीमत 200 रुपए आई है। 250 रुपए प्रति पांच नग के महंगे साबुन अब 375 प्रति पैकेट मिल रहे हैं। जबकि, साधारण साबुन के पांच पीस का पैक जो पहले 80 रुपए में आ रहा था, वह अब 125 रुपए में मिल रहा है।
इसके अलावा सांची के उत्पाद भी 11 मई से महंगे हो गए हैं। श्रीखंड 100 ग्राम का कप 25 से बढ़कर 30 रुपए, 250 ग्राम पेड़े 90 के बजाए 100 रुपए, 200 ग्राम सादा दही 20 के बजाए 25 रुपए, 200 ग्राम पनीर 75 के बजाए 80 रुपए, जबकि गुलाब जामुन 200 रुपए की बजाय अब 220 रुपए किलो हो गए हैं।
बता दे कि किराना, तेल, मसाले, गेहूं, आटा, दालें, कॉस्मेटिक्स के साथ ही कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतें कुछ महीनों में 20 से 35 फीसदी तक बढ़ी हैं। वहीं, अप्रैल में 7.79 प्रतिशत महंगाई दर ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है।
हालांकि, महंगाई काबू करने के लिए सरकार को कुछ समय के लिए टैक्स में राहत देने की जरूरत है। लेकिन, वैश्विक स्थितियों को देखते हुए इस वर्ष के अंत तक आम जनता को महंगाई से राहत मिलना मुश्किल से भी ज़्यादा मुश्किल लग रहा है।