सभी खबरें

इंदौर : मौजूदा हालात खराब, दो हफ्ते और रेड जोन में रहेगा शहर…. लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) के इंदौर (Indore) की स्तिथि इस समय चिंताजनक बनी हुई हैं। इंदौर को कोरोना संक्रमण (Corona) तेज़ी के साथ फैल रहा है, जिसके कारण यहां संक्रमितों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा हैं।

मंगलवार (Tuesday) को शहर में फिर यहां 27 नए मरीज मिले। जिसके बाद यहां कुल आंकड़ा 1681 पहुंच गया। वहीं अब तक 81 लोग इसकी चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा हालात में इंदौर जिले में 1109 कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। इसी तरह जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स (Quarantine Centers) से मंगलवार को भी 172 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।अब तक 1653 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें उनके घर वापस भेजा गया हैं।

इसके अलावा खबर है कि अभी के हालात तो देखते हुए इंदौर को दो हफ्ते तक रेड जोन (Red Zone) में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3049 हो गई हैं। जबकि प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 176 हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button