क्या ऐसे ही आएंगे मध्यप्रदेश के अच्छे दिन ? नेटफ्लिक्स इंदौर में
इंदौर :सैक्रेड गेम्स ,बर्ड ऑफ ब्लड जैसी वेब सीरीज को बनाने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स मध्यप्रदेश में फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए जमीन तलाश कर रही है | हाल ही में कंपनी के प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अफसरों के साथ इंदौर में दो तीन जगहों पर जमीन देखी है । कंपनी को स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पसंद आया लेकिन यहां उनके जरूरत के मुताबिक जमीन नहीं है |
इसके बाद वे धार रोड पर माचल के पास मोहना इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचे | यह लोकेशन कंपनी के प्रतिनिधियों को पसंद आई है | नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऐलान किया था कि कंपनी भारत में 3000 करोड़ का निवेश करेगी | ये निवेश कंपनी भारतीय वेब सीरीज और फिल्में बनाने के लिए करेगी | इसी घोषणा के बाद कंपनी स्टूडियो के लिए जमीन तलाश रही है | सस्ती जमीन ,कम लागत, लोकेशन और सरकार की रुचि को देखते हुए कंपनी ने मध्यप्रदेश को प्राथमिकता में रखा है |