सभी खबरें

क्रिकेट के भगवान sachin tendulkar पहुंचे नेपाल,UNICEF की तरफ से चैरिटी मैच में शामिल

क्रिकेट के भगवान sachin tendulkar  पहुंचे नेपाल 

भारत के महान क्रिकेटर जिन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महारथी तो हैं ही लेकिन यह भी जान लें की वह UNICEF के तरफ से Goodwill Ambassador भी हैं यानी की सदभावना राजदूत जिनका उद्देश्य दुनिया भर में सदभावना को बढ़ावा देना है| 
हाल ही में सचिन तेंदुलकर पहुंचे नेपाल जहाँ वह एक T-10 मैच खेलेंगे जिसमें विरोधी टीम में होंगे नेपाल के क्रिकेट टीम के स्किपर बिनोद दास, टीम में अन्य लोग रहेंगे उन स्कूल के बच्चे जो की इनमें भाग ले रहे हैं| 

यह मैच UNICEF की तरफ से यह एक चैरिटी मैच है जिससे हुई कमाई दान कर दी जायेंगी, सचिन तेंदुलकर का नेपाल आना भी UNICEF पोषाहार कार्यक्रम के तहत है | 
UNICEF एक ऐसी संस्था है जो दान करने के लिए कार्यक्रम करवाती है जिससे बच्चों एवं महिलाओं को सहायता होती है और सभी को इसका साथ देना चाहिए और खुद भी हर इंसान को भी अपने अंदर दान पुण्य की भावना रेहनी चाहिए | 

ऐसी ही ख़बरों के लिए बने रहिये द लोकनीति के साथ |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button