ये थे मनीष सिसोदिया द्वारा डाले गए वीडियो

आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किए थे. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा-
“इस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
और ये किसके इशारे पर किया गया? फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है.”
पुलिस मीडिया के आने से पहले तैयारी कर रही है ताकि बाद में दिखाया जा सके कि देखो प्रदर्शनकारी छात्रों ने कितने वाहन तोड़ डाले… https://t.co/t1WmWdqqSk
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
एक अन्य ट्वीट में मनीष ने लिखा-
“इस विडियो को भी देख लें… पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिल्स पर डंडे बरसाए जा रहे हैं.. बाद में तोड़फोड़ का इल्ज़ाम छात्रों के सर पे ही डाला जाएगा … यही है बीजेपी की तुच्ची राजनीति…”
इस विडियो को भी देख लें… पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिल्स पर डंडे बरसाए जा रहे हैं.. बाद में तोड़फोड़ का इल्ज़ाम छात्रों के सर पे ही डाला जाएगा … यही है बीजेपी की तुच्ची राजनीति… https://t.co/2P15RTeQKI
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019