सभी खबरें

JNU मामला : दीपिका मीडिया अटेंशन के लिए जेएनयू गई थीं : हेमंत बिश्वा शर्मा

  • जेएनयू आज सबसे असहिष्णु परिसर है-  हेमंत बिश्वा शर्मा
  • छपाक का बहिष्कार करने का ऐलान- बीजेपी समर्थक 
  • बीजेपी नेता ने 'निर्भया' की मां से न मिलने पर दीपिका पादुकोण को लिया घेरे में
  • मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं – साक्षी महाराज 

नई दिल्ली। आयुषी जैन : दीपिका पादुकोण अभी हाल में जेएयू गई थीं जहां उन्होंने हिंसा के शिकार लोगों से मुलाकात की. दीपिका के इस कदम की बीजेपी नेताओं ने काफी आलोचना की है. बीजेपी के तमाम समर्थकों ने जहां दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया है,
इसी के चलते असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिश्वा शर्मा ने कहा कि अगर कोई हिंदू होगा तो वह सेक्युलर होगा, क्योंकि हिंदुत्व का विश्वास सर्व धर्म संभाव में होता है. उन्होंने कहा, हिंदू जिन्ना का सवाल उठता ही नहीं है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर हेमंत बिश्वा शर्मा ने कहा कि दीपिका केवल मीडिया अटेंशन के लिए जेएनयू गई थीं. जेएनयू आज सबसे असहिष्णु परिसर है.

 

 

दिल्ली के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने 'निर्भया' की मां से न मिलने पर उन पर निशाना
बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया मामलों के प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने ट्वीट कर कहा, “मनोज तिवारी निर्भया के मां-बाप से मिलते हैं और दीपिका पादुकोण जेएनयू में हिंसा करने वाले उन वामपंथियों से मिलती हैं, जिन्होंने सर्वर रूम लॉक कर छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के साथ हॉस्टल पर हमला किया.”

 

दूसरी ओर, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को दीपिका के खिलाफ असामान्य रूप से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और दीपिका पादुकोण को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा बताया. साक्षी महाराज ने कहा, “मुझे लगता है कि वह (दीपिका पादुकोण जैसे लोग) भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button