सभी खबरें
जामिया में हुई हिंसा के विरोध में सड़को पर आए देशभर के छात्र

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर के छात्र अलग-अलग जगहों पर एकजुट हो रहे है. छात्र इस नवसंशोधित कानून का विरोध जमकर विरोध कर रहे है. जामिया मिलिया इस्लामिया में तो पुलिस द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग करने की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. इस घटनाक्रम के बाद IIT BOMBAY के छात्रों ने इस हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया.
आईआईटी बॉम्बे के अलावा TISS, IIT MADRAS, MCU BHOPAL, जाधवपुर यूनिवर्सिटी कलकत्ता, लखनऊ यूनिवर्सिटी, AMU अलीगढ के छात्रों ने इस कानून का विरोध किया.