नंबर पर मिस्ड कॉल कर घंटी बजाओ, कमलनाथ सरकार की नींद उड़ाओ :- शिवराज सिंह

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- लीजिये मिस्ड कॉल देने के लिए एक नया नंबर जारी हो गया।
CAA के समर्थन के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किये गए थे। जो व्यक्ति CAA के पक्ष में था नंबर पर मिस्ड कॉल करता था।
मालूम हो रहा है कि यह तकनीकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भा गई है। “मध्यप्रदेश बिकम्स मदिराप्रदेश” पर राजनीतिक गलियारों में एक दुसरे पार्टी पर सियासी हमला जारी है।
कि इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने एक नया रास्ता ढूंढ लिया।
अपने ट्वीट के माध्यम से मध्यप्रदेश को शराब मुक्त करने के लिए शिवराज ने 10 अंको का फ़ोन नंबर जारी करते हुए लिखा कि :-
सुप्रभात, भाइयों और बहनों, मेरे प्यारे भांजे और भांजियों:
क्या आज आपने कमलनाथ जी के मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ बनाने वाले फ़ैसले का विरोध किया?
क्या आप ने आज मेरे इस अभियान के समर्थन में एक मिस्ड कॉल किया? अगर नही तो अभी करे और दूसरों को भी प्रेरित करे।
सुप्रभात, भाइयों और बहनों, मेरे प्यारे भांजे और भांजियों: क्या आज आपने कमलनाथ जी के मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ बनाने वाले फ़ैसले का विरोध किया? क्या आप ने आज मेरे इस अभियान के समर्थन में एक मिस्ड कॉल किया? अगर नही तो अभी करे और दूसरों को भी प्रेरित करे। pic.twitter.com/ewxuHq3HYQ — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2020 “>http:// सुप्रभात, भाइयों और बहनों, मेरे प्यारे भांजे और भांजियों: क्या आज आपने कमलनाथ जी के मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ बनाने वाले फ़ैसले का विरोध किया? क्या आप ने आज मेरे इस अभियान के समर्थन में एक मिस्ड कॉल किया? अगर नही तो अभी करे और दूसरों को भी प्रेरित करे। pic.twitter.com/ewxuHq3HYQ — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2020
अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि नंबर जारी करने के बाद विपक्ष पार्टी की क्या प्रतिक्रिया होती है?