उपचुनाव से पहले कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, बड़े स्तर पर सिंधिया समर्थकों ने दिया इस्तीफा

भोपाल डेस्क
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक अपने चरम पर है। विधायको एंड मंत्रियों के बाद एक बार फिर सिंधिया गुट के कई युवा नेताओं ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। बड़े स्तर पर युवा कांग्रेस के लिए काम करने वाले नेताओं के इस्तीफे स्वीकार किये गए हैं। इसके साथ ही ऐसे नेता जो सिर्फ नाम के थे और पार्टी के लिए कुछ भी नहीं कर रहे थे उनको भी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है।
इनमे से कई प्रदेश, जिला और विधानसभा के पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसकी सुचना मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने दी है।इनमे से कुछ ऐसे नेता थे जिन्होंने फेसबुक और सोशल मीडिया के सहारे ही इस्तीफा दिया था उनकी इस्तीफे भी स्वीकार किये गए हैं।
इन लोगों ने कांग्रेस से किया किनारा
कांग्रेस संगठन द्वारा कार्यवाही के तहत जिन लोगों के इस्तीफे स्वीकार किए गए एवं जिन पर कार्यवाही की गई है। उनमें मुरैना से सचिव दीपेश गर्ग, सचिव-प्रदेश भिण्ड़ से हरवीर सिंह कुशवाह, प्रिंस दुबे प्रदेश महासचिव एवं सचिव। ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा-प्रदेश सचिव, हरेन्द्रसिंह यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चौहान, विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर, दतिया जिले के अन्तर्गत भाण्ड़ेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ‘रामू’, गुना से क्षितिज लुंबा-प्रदेष महामंत्री, अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आशीष बिन्दल विधानसभा अध्यक्ष, बमोरी, जिला अशोकनगर सेे यशवंत चौधरी-प्रदेश सचिव, अरविन्द जैन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष शामिल हैं। इनके अलावा:-
- जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेश महामंत्री, अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी,
- जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष,
- जिला देवास से वरूण चौधरी-प्रदेश सचिव, शिवम चौधरी-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेश्वरी दोनों ही जिला महामंत्री,
- धार जिले से दिनेश गिरवाल-प्रदेश सचिव, विजयसिंह पवार-बदनावर विधानसभा अध्यक्ष,
- इंदौर जिले से पवन जायसवाल-प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, विजय सिंह चौहान कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, सांवेर तथा पंकज शर्मा-विधानसभा उपाध्यक्ष, इदौर क्रमांक-2,
- मंदसौर जिले से संदीप सिंह बना, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, पवन जोशी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़, सुमित रावत-वि.सभा अध्यक्ष सुवासरा, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह परिहार,
- रतलाम जिले के जावरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है।