मध्यप्रदेश/ कमलनाथ दावोस में,सिंधिया दिल्ली में और उनके मंत्री फॉर्म में

रीवा: कांग्रेस(congress) को 15 साल बाद सत्ता मिली है शायद उसको उनके मंत्री(ministers) पचा नहीं पा रहे हैं ये मामला रीवा(rewa) से है जिसमे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कमलेश्वर पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो एक महिला को धक्का देकर भगाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ऐसे ही मंत्री पीसी शर्मा भी एक किसान को धक्का मारकर भगाते हुए नजर आये थे। उससे पहले रीवा में ही जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ता को ही लात और कोहनी मारते हुए नजर आये थे और अब पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल एक पीड़ित महिला जो उनके पास मदद के लिए आयी थी उसे वो धक्का मारकर भगाते हुए नजर आ रहे हैं।
तो क्या कांग्रेस के मंत्रियों की यही पहचान है कि अगर कोई पीड़ित आता है तो उसे धक्के मारकर भगा दो या सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं या कि फिर इतने साल बाद सरकार प्रदेश में आयी है तो सत्ता पच नहीं रही है। मंत्री साहब ये मत भूलिए इन्ही पीड़ित लोगो की वजह से ही आप मंत्री बने बैठे हैं और उन्ही के काम के लिए चुने गए हैं। जिस तरह आज आप धक्का मारकर, अपमानित कर उन्हें निकाल रहे हैं, तो रुक जाइये, ये मत भूलिए की अगली बारी उनकी है। आपको धक्का मरने की। कांग्रेस का चरित्र आप लोग अच्छे से परिभासित कर रहे हैं आप सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं की जनता की समस्या सुनने के लिए आपके पास समय नहीं है और उन्हें धक्का मारकर भगा रहे हैं, पर सबकी बारी आती है अभी आपकी है कुछ समय बाद उनकी भी आएगी।