सभी खबरें
देश के इन कारोबारी घरानों की संपत्ति जो पिछले 2 महीनों में लगातार बढ़ी |

देश के इन कारोबारी घरानों की संपत्ति जो पिछले 2 महीनों में लगातार बढ़ी |
भारत में बैंकों का एनपीए(NPA) 12 लाख करोड़ पर आ गया है। नोटबंदी (demonetisation) और जीएसटी (GST) ने जो कमर तोड़ी थी, सीधी होने का नाम नहीं ले रही। हमारे पड़ोसी और अभी तक पिछड़े रहे बांग्लादेश (Bangladesh), वियतनाम (Vietnam) , श्रीलंका (Sri Lanka) भी हमसे आगे हो गए हैं |
- पर मंदी को स्वीकार न करके भी सरकार जो कदम उठा रही है, वे मंदी से लड़ने की उल्टी दिशा हैं। कई बार लगता है कि यह समझ का फेर या गलती न होकर अपने प्रिय लोगों का खजाना भरने और बाकी सभी को भगवान भरोसे छोड़ने की सोची-समझी रणनीति है।
- ख़ैर ये सब तो आपको भी पता हैं की देश में क्या स्तिथि हैं ,औऱ भारत में अमीर औऱ अमीर होते जा रहे हैं ,इसका उल्टा ग़रीब अति ग़रीब होते जा रहे हैं ,यह अंतर् विश्व स्तर से 123 %प्रतिशत से ज्यादा हैं क्योंकि देश की आधे से ज़्यादा संपत्ति इन 15 % बड़े क़ारोबारी घरानों के पास हैं
आज हम इनी क़ारोबारी की बात करेंगे ,जिनकी संपत्ति मंदी के दौरान भी लगातार बढ़ती रही |
- मुकेश अंबानी के Reliance इंडस्ट्रीज़ समूह के बाज़ार पूंजीकरण में पिछले 2 महीनों में 2.32 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है ,
- जो किसी भी भारतीय कारोबारी घराने द्वारा की गयी सर्वाधिक कमाई रहीं हैं |
- वही इसी दौरान दीपक पारेख के नेतृत्व वाली hdfc समूह का पूंजीकरण लगभग 1.64 करोड़
- जबकि राहुल बजाज के बजाज ग्रुप का पूँजीकरण 1.03 लाख करोड़ बढ़ा