कल द. अफ्रीका से पहला टी-20 खेलेगा भारत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने जा रही है
विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय टीम अब अपने घर लौट चुकी है | जहां उसे रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है | दोनों ही टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) स्टेडियम में आमने-सामने रहेंगी | इसके तहत, भारत द्वारा विंडीज को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी गई थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाह रही है |
वैसे बता दें कि विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी द्वारा भी पदार्पण सीरीज में काफी प्रभावित किया गया था | विंडीज और दक्षिण अफ्रीका में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो चुकी है |
एक बार फिर से भारत द्वारा टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है | ऐसे में सैनी, खलील अहमद के पास अपने आप को साबित करने का अहम् अवसर है | दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में उतर रही है और उसकी कोशिश एक नई शुरुआत की है, जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम का निर्माण कर सकेगी | टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है | जिसमें तेम्बा बावूमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिच नोर्टज को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है |