राज्यसभा:- जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता तब तक विपक्ष सत्र से बायकाट करती है :- गुलाम नबी आजाद
राज्यसभा:- जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक विपक्ष सत्र से बायकाट करती है :- गुलाम नबी आजाद
राज्यसभा में विपक्ष अपनी मांगों को लेकर लगातार पड़ा हुआ है. इनकी मांगों के बीच बढ़ते शोरगुल की वजह से राज्य सभा को स्थगित भी किया गया था. वहीं अब सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा के सत्र से बायकाट करने की बात कहीं है
सांसद गुलाम नबी आजाद में कहा कि जब तक हमारे सांसदों के संस्पेंशन को वापिस नहीं लिया जाता और किसान के बिलों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता विपक्ष सत्र से बायकॉट करती है.
विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉक-आउट किया और संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने 8 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एच.डी. देवगौड़ा ने इस मामले पर कहा कि विपक्ष और सरकार दोनों को एक साथ बैठकर सदन चलाने में मदद करनी चाहिए। एक-दूसरे के सहयोग से लोकतंत्र जारी रहना चाहिए
अब देखना यह होगा कि विपक्ष के संसद सत्र से बायकाट के बाद क्या निर्णय निकाला जाएगा.