चार इराक़ी सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा,प्रदर्शन जारी

IRAQ में इस महीने की पहली तारीख से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. लोग बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना ने गोलियों और आंसू गैस के गोलों का सहारा लिया. जिसके चलते इन प्रदर्शनों में अब तक 200 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है.
प्रदर्शनों को रोकने में सरकार की नाकामयाबी को लेकर देश के चार सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी के दो सांसद – रईद फहमी और हाइफा अमीन व दो अन्य तहा अल दिफ़ाई और मुज़ाहेम अल तमिनी ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दिया. इराक़ी संसद में कुल सांसदों की संख्या 329 होती है. मौजूदा संकट से उभरने के लिए कई सत्र बुलाए जा चुके है. मगर अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है.
बता दें कि इराक़ में गत वर्ष भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए थे जिसके चलते प्रधानमंत्री हैदर-अल-आबदी अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने में विफल रहे थे.