बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया विवादित ट्वीट,साइबर सेल में शिकायत दर्ज

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आज दोपहर साढ़े बारह बजे एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्वीटर पर घेरना शुरू कर दिया. साकेत गोखले नाम के एक शख्श ने साइबर सेल में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है.
I've filed an FIR against @KapilMishra_IND for this tweet containing communal hate-speech inciting violence against minorities.
Let's see to what extent Modi govt. goes in protecting a BJP leader.
Failure of the police to prosecute him will force me to seek judicial recourse. https://t.co/oEZyw0uNfa pic.twitter.com/6kgZxFHvwp
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 28, 2019
ये है कपिल मिश्रा का ट्वीट-
पॉल्युशन कम करना हैं तो …
ये वाले पटाखे कम करो
दीवाली के पटाखे नहीं pic.twitter.com/n39ZgoKKBf— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 28, 2019
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर विस क्षेत्र से विधायक रह चुके है. उन्होंने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था. जिसमे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को 44,431 वोटों से हराया था. मोहन भाजपा से चार बार विधायक रह चुके थे. आप अध्यक्ष पर मिश्रा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद मिश्रा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे.