सभी खबरें

CAA – राहत इंदौरी ने कसा PM पर तंज, यदि पढ़ना नही आता तो पढ़े लिखे आदमी से सीखें संविधान

राहत इंदौर का पीएम पर तंज कहा किसी पढ़े लिखे आदमी से पढें संविधान


इंदौर के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है उन्होनें नागरिकता संशोधन कानून और तमाम मुद्दों पर निशाना साधा है।
पढ़े लिखे व्यक्ति से सीखें संविधान
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम मोदी के लिए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को यदि संविधान समझ में नही आ रहा है तो वह किसी काबिल पढ़े लिखे व्यक्ति को बुलाकर संविधान को अच्छे से पढ़ लें।
NRC और NPR, CAA पर घेरा
मशहूर शायर ने साथ ही कहा कि यहा कानून किसी खास धर्म से संबंधित नही है बल्कि यह भारत मे रहने वाले सभी धर्मों के लोगों से संबंधित है और यह लड़ाई हम सभी को मिलकर लड़नी पड़ेगी।
कम पढ़े लिखे लोगों का फैज की नज्म ना समझना कोई आश्चर्य की बात नही
बीते दिनों मशहूर शायर फैज की नज्म पर छिड़े बवाल पर राहत ने बोलते हुए कहा कि इसमें कोई हैरान करने वाली बात नही है, जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं वह इसका मतलब कहां से पता करेंगे।
न हिंदी जानते न ही उर्दू
साथ ही उन्होनें कहा कि फैज की नज्म को उन लोगों के द्वारा नही समझा जा सकता जो न हिंदी ही ठीक से जानते हैं और न ही उर्दू।
शायरियों से बांधा शमा


अपनी मशहूर शायरियों को सुनाते हुए उन्होने अपनी बहुचर्चित पंक्तियां सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है से महफिल में चार चांद लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button