सभी खबरें

CAA, NRC और NRP के खिलाफ भारत बंद आज, पुलिस ने किया ये बड़ा दावा

नई दिल्ली – बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया हैं। ये बंद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुलाया गया हैं। बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया हैं। वहीं, बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठनों, व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया हैं। बताया जा रहा है कि इस बंद को समर्थन देने के लिए शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरने का फैसला किया हैं। 

इस बंद को देखते हुए गृह विभाग ने सरकुर्लर जारी करके पुलिस को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने व शांति-सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं, पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली हैं। पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि कोई भी व्यक्ति बंद के नाम पर किसी की दुकान जबरन बंद नहीं करा पाएगा। 

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बिना सरकार के पक्ष सुने फिलहाल सीएए पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button